Monday, March 29, 2010

नभाटा २८ मार्च २०१०

बाबुओं की फाइल गति बढाने के लिय विधायकों की बैठक होगी !
मंत्री लोग चाहे जहां जाएं पर उनको फाइल देखने की कुछ तो समय सीमा होनी ही चाहिए !
निरधारित समय में फाइल पर जरुर निरणय लेना चाहिए !जबतक उनकी जबाबदारी फिक्स नहीं होगी और फाइल समय पर नहीं निकाली जाएँगी तरह तरह के सवाल मन में आयंगे की डेरी क्यों ?

करदाता त्रस्त ,सांसद मस्त

नभाटा दिनांक २९ मार्च
वाह क्या खूब , जनता महंगाई से पिसी जा रही हे वह्नी दान्साद मजा उठा रहे हें ! ऐसा लगता ही इनको फिक्र ही नहीं हे की जनता चाहे भूखों मरे हम तो ऐश उड़ा ले ! अरे जनता के रखवाले जनता का ध्यान रखो ! घर में गृहणियों का बजट फैल हो रहा हे और यहाँ बजट की तो कोई चिंता ही नहीं हे चाहो तो इतना सस्ता घर भी ले जाओ घर का खर्चा भी बचेगा !
१२/५० में शाकाहारी थाली
२२/०० में मासाहारी थाली
३४/०० में चिकिन बिर्रयानी
१/५० में एक कटोरी दाल
रोजाना लुत्फ उठाते हें ३ से ५ हजार लोग इस खाने का

Ganpativandana