Tuesday, August 23, 2011

आज का विचार - 8/22/11






मन अदभुत शक्ति वाला है, अतीत की ओर उसकी धारा बहती है या भविष्य की ओर्। मन को हम कमजोर करते हैं जब यथार्थ में हम नहीं जीते, वास्तविकता में नहीं जीते।

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज

The mind has a strange power to concentrate on the past or the future.

When we are not mindful of the present, our mind is weakened.


Translated bt Humble Devotee
Praveen Verma



Tuesday, August 2, 2011

Fw: [lionsdist323a1] Re: FW: इतना फॉरवर्ड करो की एक आन्दोलन बन जाये -



--- On Mon, 25/7/11, umesh1010 . <umesh1010@sify.com> wrote:

From: umesh1010 . <umesh1010@sify.com>
Subject: [lionsdist323a1] Re: FW: इतना फॉरवर्ड करो की एक आन्दोलन बन जाये -
To: csantoshchauhan@yahoo.com, lionsdist323a1@yahoogroups.com
Date: Monday, 25 July, 2011, 10:12 PM

 





Subject: Fwd: इतना फॉरवर्ड करो की एक आन्दोलन बन जाये
"दर्द होता रहा छटपटाते रहे, आईने॒से सदा चोट खाते रहे, वो वतन बेचकर मुस्कुराते रहे
हम वतन के लिए॒सिर कटाते रहे"

 


280
लाख करोड़ का सवाल है ...
भारतीय
गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा"* ये कहना है स्विस बैंक के डाइरेक्टर का. स्विस बैंक के डाइरेक्टर ने यह भी कहा है कि भारत का लगभग 280 लाख करोड़ रुपये उनके स्विस बैंक में जमा है. ये रकम इतनी है कि भारत का आने वाले 30 सालों का बजट बिना टैक्स के बनाया जा सकता है.

या
यूँ कहें कि 60 करोड़ रोजगार के अवसर दिए जा सकते है. या यूँ भी कह सकते है कि भारत के किसी भी गाँव से दिल्ली तक 4 लेन रोड बनाया जा सकता है.
ऐसा भी कह सकते है कि 500 से ज्यादा सामाजिक प्रोजेक्ट पूर्ण किये जा सकते है. ये रकम इतनी ज्यादा है कि अगर हर भारतीय को 2000 रुपये हर महीने भी दिए जाये तो 60 साल तक ख़त्म ना हो. यानी भारत को किसी वर्ल्ड बैंक से लोन लेने कि कोई जरुरत नहीं है. जरा सोचिये ... हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और नोकरशाहों ने कैसे देश को

लूटा
है और ये लूट का सिलसिला अभी तक 2011 तक जारी है.

इस
सिलसिले को अब रोकना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है. अंग्रेजो ने हमारे भारत पर करीब 200 सालो तक राज करके करीब 1 लाख करोड़ रुपये लूटा.
मगर आजादी के केवल 64 सालों में हमारे भ्रस्टाचार ने 280 लाख करोड़ लूटा है. एक तरफ 200 साल में 1 लाख करोड़ है और दूसरी तरफ केवल 64 सालों में 280 लाख करोड़ है. यानि हर साल लगभग 4.37 लाख करोड़, या हर महीने करीब 36 हजार करोड़ भारतीय मुद्रा स्विस बैंक में इन भ्रष्ट लोगों द्वारा जमा करवाई गई है.
भारत को किसी वर्ल्ड बैंक के लोन की कोई दरकार नहीं है. सोचो की कितना पैसा हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और उच्च अधिकारीयों ने ब्लाक करके रखा हुआ है.
हमे भ्रस्ट राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ जाने का पूर्ण अधिकार है.हाल ही में हुवे घोटालों का आप सभी को पता ही है - CWG घोटाला, जी स्पेक्ट्रुम घोटाला , आदर्श होउसिंग घोटाला ... और ना जाने कौन कौन से घोटाले अभी उजागर होने वाले है ........
आप लोग जोक्स फॉरवर्ड करते ही हो.
इसे भी इतना फॉरवर्ड करो की पूरा भारत इसे पढ़े ... और एक आन्दोलन बन जाये
------------
THE END



--
Best wishes,

Rajni
----------------------------------------------
Rajni Baheti
23 Old Palasia, A B Road, Indore
rajnibaheti@gmail.com

__._,_.___
Recent Activity:
.

__,_._,___