Friday, July 13, 2012

duracell

Before u speak

Before u speak ---THINK. T --- is it true ? H ---- is it helpful ? I --- is it inspiring?N----- is it necessary ? K---- is it kind ?

Tuesday, July 3, 2012

Fwd: कांग्रेस के नेताओं का बार-बार अन्ना टीम से सवाल पूछना कि कांग्रेस के अतिरिक्त जिन पार्टियों में भ्रष्ट लोग हैं ....



---------- Forwarded message ----------
From: gaurav rajora <gauravrajora75@gmail.com>
Date: 2012/7/3
Subject: कांग्रेस के नेताओं का बार-बार अन्ना टीम से सवाल पूछना कि कांग्रेस के अतिरिक्त जिन पार्टियों में भ्रष्ट लोग हैं ....
To:


कांग्रेस के नेताओं का बार-बार अन्ना टीम से सवाल पूछना कि कांग्रेस के अतिरिक्त जिन पार्टियों में भ्रष्ट लोग हैं के बारे में अन्ना टीम क्यों चुप है पूरी तरह से बेतुका व देश को भ्रमित करने वाला है. क्योंकि देश पर राज कांग्रेस का है ना कि अन्ना टीम का. कांग्रेस नेता के अतिरिक्त दूसरी पार्टी में कोई भ्रष्ट है तो कांग्रेस नीत सरकार को उसके विरुध्ध टीम अन्ना से सवाल करने के बजाए सख्त कारवाई करनी चाहिए. कांग्रेस देश को बताए कि वह ऐसे भ्रष्ट लोगों पर करवाई करने के बजाए टीम अन्ना से सवाल क्यों कर रही है ? कांग्रेस को याद रखना चाहिए की कर्नाटक के CM येदिउरप्पा के विरुद्ध करवाई टीम अन्ना सदस्य श्री हेगड़े जी के कारण हुई व CM को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी.