Friday, October 26, 2012

Fwd: सुनो ! सुनो ! देशवासियों सुनो ! देश के माननीय वित मंत्री जी कह रहे है हर साल एक करोड़ से अधिक................



---------- Forwarded message ----------
From: gaurav rajora
Subject: सुनो ! सुनो ! देशवासियों सुनो ! देश के माननीय वित मंत्री जी कह रहे है हर साल एक करोड़ से अधिक................
To:


1.) सुनो ! सुनो ! देशवासियों सुनो ! देश के माननीय वित मंत्री जी कह रहे है हर साल एक करोड़ से अधिक "रसोई गैस सिलेंडर" ब्लैक में बिकते है ब्यान देकर एक और भ्रष्टाचार का खुलासा तो कर दिया, लेकिन दोषियों पर क्या कारवाई होगी पर चुप है।
2.) मीडिया को खोज करके देश के सामने सत्य को लाना चाहिए कि आइनी कोहली कौन है ? कौन इसे नचा रहा है।


Thursday, October 18, 2012

Fwd: खून देने की धमकी देने के बावजूद भी कानून मंत्री श्री खुर्शीद को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया....



---------- Forwarded message ----------
From: gaurav rajora <gauravrajora128@gmail.com>
Date: 2012/10/18
Subject: खून देने की धमकी देने के बावजूद भी कानून मंत्री श्री खुर्शीद को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया....
To:


1.) खून देने की धमकी देने के बावजूद भी कानून मंत्री श्री खुर्शीद को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया ?
2.) देश हितैषी श्री केजरीवाल के ख़ून का ऐलान करके कानून मंत्री ने स्वय के साथ-साथ कांग्रेस व सरकार की वास्तविक सोच का पर्दाफाश देश के सामने कर दिया। 
3.) बीजेपी के राज्य सभा सांसद श्री राम जेठमलानी की तरह अब समय आ गया है कि देश हित में हर पार्टी के ईमानदार नेता आगे आएं व अपनी पार्टी के भ्रष्टाचार के विरोध में आवाज उठाए। ईमानदार अधिकारियों को भी श्री अशोक खेमका की तरह निडर हो कर देशहित में निर्णय लेना चाहिए। हजकां के सुप्रीमो श्री कुलदीप जी बिश्नोई को भी देशहित में निर्णय लेना चाहिए   


Thursday, October 11, 2012

Fwd: बलात्कारो को लेकर CM कहते है यह साजिश है। श्रीमती सोनिया जी अनुसार बलात्कार हरियाणा में ही नहीं पूरे देश में है। कांग्रेस नेता श्री B.K. हरी प्रसाद कहते हैं कि यह राजनैतिक मुद्दा नहीं यह तो .



---------- Forwarded message ----------
From: gaurav rajora
Date: 2012/10/11
Subject: बलात्कारो को लेकर CM कहते है यह साजिश है। श्रीमती सोनिया जी अनुसार बलात्कार हरियाणा में ही नहीं पूरे देश में है। कांग्रेस नेता श्री B.K. हरी प्रसाद कहते हैं कि यह राजनैतिक मुद्दा नहीं यह तो .
To:


1.) बलात्कारो को लेकर CM कहते है यह साजिश है। श्रीमती सोनिया जी अनुसार बलात्कार हरियाणा में ही नहीं पूरे देश में है। कांग्रेस नेता श्री B.K. हरी प्रसाद कहते हैं कि यह राजनैतिक मुद्दा नहीं यह तो सामाजिक समस्या है। कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व मंत्री रेणुका जी कहती हैं जिनके अपनी बेटी नहीं वे इस मामले में बोलते क्यों हैं ? जाहिर हैं कि माननीय रेणुका जी अविवाहित लड़के-लड़कियों को भी बलात्कार के विरुद्ध न बोलने का सन्देश दे रही हैं। माननीय PM भ्रष्टाचार के विरोध को बेतुका बता कर कह रहे हैं कि ऐसा करने से देश की छवि बिगड़ेगी। पीड़ित जाए तो जाए कहाँ कौन समझाएगा यहाँ ?  
2.) कांग्रेस बार-बार यह कहती है कि देश में कानून का राज है कानून की नजर में सब बराबर है। CM दिल्ली कहती है बिल नहीं भरोगे तो बिजली कटेगी, फिर राजनेताओं की तरफ करोड़ों का क्यों बकाया है ? बिजली क्यों नहीं काटी गयी ? दिल्ली को बिजली निजी कम्पनी दे रही है लेकिन बयान CM दे रही है क्या CM के पास बिजली कम्पनी की सेवा के अतिरिक्त और काम नहीं है ? अजीब विडम्बना है CM दिल्ली जब भी बोलती हैं बिजली बारे ही बोलती हैं।
3.) बीजेपी नेता को श्री केजरीवाल जी पर बेहूदा आरोप लगाने की बजाये अपनी पार्टी को देखना चाहिए जिसमे "जूतों में दाल बांटी जा रही है". 



Friday, October 5, 2012

Fwd: बिंदास बोल



---------- Forwarded message ----------
From: Madan Gopal Garga <mggarga@gmail.com>
Date: 2012/4/2
Subject: बिंदास बोल
To: nbtbindaasbol@indiatimes.com, mggarga <mggarga@gmail.com>


बिंदास बोल 
इस बढ़ती महंगाई के लिए आप किसे जिम्मेदार मानते हैं ?
इस बढ़ती महंगाई के लिए
 १] सारे संसद ,विधायक ,मंत्री ,प्रधान मंत्री ,राष्ट्रपति  जिम्मेदार है !उनको सब चीजे मुफ्त में मिलती है !
पेट्रोल मुफ्त ,कैंटीन मै सब्सिडी ,चार मुफ्त ,जिहाज मै सफ़र मुफ्त ,टेलेफोन ,बिजली पाने ,ड्राईवर ,चपरासी ,एंतेरातैनामेंट टेक्स ,सब कुछ मुफ्त उनको महंगाई से क्या फर्क पड़ता है !
२]सारी पोलिटिकल पार्टीस जिम्मेदार है !वह सर्कार पर दबाव नहीं दाल सकीं !
 उनको जनता कि क्या फ़िक्र है !
मदन गोपाल गर्ग 
कल्याण