Monday, September 25, 2017

जिज्ञासु :पूज्यगुरुदेव : गीता में भगवानश्री

जिज्ञासु :पूज्यगुरुदेव : गीता में भगवानश्री कृष्ण ने कहा हे "अवश्यमेव भोक्तातव्यं कृत शुभाशुभं " अर्थात जब किये हुए कर्मों का फल भोगना ही पड़ता है तो फिर इसमें गुरु का क्या महत्त्व है

रात्रि में

रात्रि में ही अगले दिन की व्यवस्था करके सोएं ताकि आज की प्रभात मधुर और शांत बने।

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज

Tuesday, September 19, 2017

किसी कार्य

किसी कार्य को करने से पहले अगर योजना ठीक से बनायी गयी है तो सफ़लता अवश्य मिलती है।

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज