Monday, April 11, 2011

सिबल जी तो ऐसी बातें कहने के आदी हे

सिबल जी तो ऐसी बातें कहने के आदी हे 2जी घोटाले मे उन्होने कहा सीएजी जी रिपोर्टें गलत हें,2जी में कोई घोटाल हुआ ही नहीं और अब लोक्पाल बिल से स्कूल में दाखिला कैसे मिलेगा,बिजली नहीं मिलेगी।पानी नही मिलेगा। सिबल जी बताए तो फिर कैसे मिलेगा ? क्या पैसे बिना दिए काम नहीं होगा आप यह कहना चाहते हें !कया आप यह कहना चाहते हें कि सरकार अपनी जिम्मेदारी ठीक से नही निभा रही और जो चीजे सरकार को अपने आप जनता को दिलवानी चाहिए नहीं दिलवापा रही हे आप अपने आप सरकार में होकर सरकार की कमियां बता रहे हें ! कृपया बताएं सरकार इन चीजों को दिलाने के लिए क्या कर रही हे !

No comments:

Post a Comment