---------- Forwarded message ----------
From: gaurav rajora
Date: 2011/7/5
Subject: आज शाही परिवार का सदस्य दिग्गी राजा स्वार्थपूर्ति हेतु श्री राहुल गाँधी के गुणगान में लगा हुआ है. जबकि कभी इनके पूर्वजों के गुणगान करने वालों की भीड़ लगी होती थी. जाहिर है शाही परिवार का हर सदस्य महान नही होता.
To:
P.M. Blog - http://pvmsirsa.blogspot.com/
From: gaurav rajora
Date: 2011/7/5
Subject: आज शाही परिवार का सदस्य दिग्गी राजा स्वार्थपूर्ति हेतु श्री राहुल गाँधी के गुणगान में लगा हुआ है. जबकि कभी इनके पूर्वजों के गुणगान करने वालों की भीड़ लगी होती थी. जाहिर है शाही परिवार का हर सदस्य महान नही होता.
To:
पाठक विचार मंच सिरसा (हरियाणा)
Website - https://sites.google.com/site/pvmsirsa/P.M. Blog - http://pvmsirsa.blogspot.com/
प्रेस विज्ञाप्ति
सिरसा 05 जुलाई 2011.
1.) माननीय रजत शर्मा जी, 4 जून को आपकी बात बाबा रामदेव जी से हुई जो बाद में जैसा आपने " india tv " website पर लिखा चौंकाने वाली साबित हुई. इतनी बड़ी खबर जो पूर्ण सत्य थी को चैनल द्वारा प्रसारित न करना इससे भी ज्यादा चौंकाने वाला है. आप या आपका चैनल देश को बताएगा कि खबर का प्रसारण क्यों नहीं किया गया ? इसके साथ-साथ देश को यह भी जानकारी दी जाए 4 जून की खबर को 8 जून को वेबसाइट पर क्यों डाला गया.
2.) आज शाही परिवार का सदस्य दिग्गी राजा स्वार्थपूर्ति हेतु श्री राहुल गाँधी के गुणगान में लगा हुआ है. जबकि कभी इनके पूर्वजों के गुणगान करने वालों की भीड़ लगी होती थी. जाहिर है शाही परिवार का हर सदस्य महान नही होता.
आर.के. बिश्नोई (9255566012) गौरव राजोरा (9255410596)
1.) माननीय रजत शर्मा जी, 4 जून को आपकी बात बाबा रामदेव जी से हुई जो बाद में जैसा आपने " india tv " website पर लिखा चौंकाने वाली साबित हुई. इतनी बड़ी खबर जो पूर्ण सत्य थी को चैनल द्वारा प्रसारित न करना इससे भी ज्यादा चौंकाने वाला है. आप या आपका चैनल देश को बताएगा कि खबर का प्रसारण क्यों नहीं किया गया ? इसके साथ-साथ देश को यह भी जानकारी दी जाए 4 जून की खबर को 8 जून को वेबसाइट पर क्यों डाला गया.
2.) आज शाही परिवार का सदस्य दिग्गी राजा स्वार्थपूर्ति हेतु श्री राहुल गाँधी के गुणगान में लगा हुआ है. जबकि कभी इनके पूर्वजों के गुणगान करने वालों की भीड़ लगी होती थी. जाहिर है शाही परिवार का हर सदस्य महान नही होता.
आर.के. बिश्नोई (9255566012) गौरव राजोरा (9255410596)
गली नo - 4 ,
कंगन पुर रोड
सिरसा ( हरियाणा )
विनोद नरूला , मोहित खरबन्दा , राज कुमार , नितिन चंद्रपाल , मनमीत शर्मा , राकेश ककड़ , उमेश सूर्यवंशी , अशोक , अभिजीत नागेन्द्र पटवा
No comments:
Post a Comment