---------- Forwarded message ----------
From: gaurav rajora
1.) 25 मार्च को जंतर-मंत्र 11:00 am अन्ना के साथ जनता सांसद और नेताओं से सीधा जवाब मांगेगी. नरेंद्र क्यों मरा ? कब तक नरेन्द्र मरेंगे ? सांसद जवाब दे.
From: gaurav rajora
1.) 25 मार्च को जंतर-मंत्र 11:00 am अन्ना के साथ जनता सांसद और नेताओं से सीधा जवाब मांगेगी. नरेंद्र क्यों मरा ? कब तक नरेन्द्र मरेंगे ? सांसद जवाब दे.
2.) कहावत "बिना पैंदे का लोटा व थोथा चना बाजे घना" श्री त्रिवेदी पर पूरी तरह से लागू होती है.
3.) CM ममता बेनर्जी को झटका देने की स्तरहीन सोच अपना कर कांग्रेस ने अपनी नाक व श्री त्रिवेदी की गर्दन कटवाई.
4.) UP चुनाव में जिस पार्टी को "गुंडों व लुटेरों" की पार्टी बताया जा रहा था आज उसी पार्टी को सरकार में शामिल करके कांग्रेस केंद्र सरकार को क्यों "गुंडों व लुटेरों" की सरकार बनाना चाहती है ? ऐसा करके कांग्रेस देश को स्पष्ट संदेश दे रही है कि उसे वास्तव में "गुंडों, अपराधियों, लुटेरों, मिलावटखोरों, भ्रष्टाचारियों" से परहेज नहीं है.
5.) कांग्रेस का TMC के सामने शर्त रखना और रेल मंत्री का उछल-कूद करना तो देश को यही संदेश दे रहा है कि मंत्री जी कांग्रेस के खूंटे बाँध चुके हैं.
6.) पार्टी से विशवासघात करने वाले मंत्री श्री त्रिवेदी को नाटक "एक दो दिन में इस्तीफा दे दूंगा, चाहता तो मंत्री बना रह सकता हूं, मैं और अधिक बेइज्जत नहीं होना चाहता" करने के बजाए इस्तीफा दे देना चाहिए. देश को वास्तव में एस नाटकबाजों से नफ़रत है.
7.) वित्त मंत्री ने सेवा निवृत्त वरिष्ठ नागरिकों को सहूलियत देने कि बजाए उन पर बोझ ही डाला है जो वास्तव में निंदा योग्य है.
8.) देश के सामने क्रिकेट के अतिरिक्त और भी अनेक गंभीर मुद्दे हैं लेकिन सबको अनदेखा करके e-मीडिया क्रिकेट का रोना रोने में लगा हुआ है. कुछ दिन पहले श्री तेंदुलकर पर तरह-तरह की स्तरहीन टिपण्णी करने वाला यही e-मीडिया आज सचिन के चरण धोने में लगा हुआ है. मीडिया की सोच वास्तव में स्तरहीन है, निंदनीय है, जो हारने पर कीचड़ फेंके, जीतने पर चरण धोना शुरू कर दे.
3.) CM ममता बेनर्जी को झटका देने की स्तरहीन सोच अपना कर कांग्रेस ने अपनी नाक व श्री त्रिवेदी की गर्दन कटवाई.
4.) UP चुनाव में जिस पार्टी को "गुंडों व लुटेरों" की पार्टी बताया जा रहा था आज उसी पार्टी को सरकार में शामिल करके कांग्रेस केंद्र सरकार को क्यों "गुंडों व लुटेरों" की सरकार बनाना चाहती है ? ऐसा करके कांग्रेस देश को स्पष्ट संदेश दे रही है कि उसे वास्तव में "गुंडों, अपराधियों, लुटेरों, मिलावटखोरों, भ्रष्टाचारियों" से परहेज नहीं है.
5.) कांग्रेस का TMC के सामने शर्त रखना और रेल मंत्री का उछल-कूद करना तो देश को यही संदेश दे रहा है कि मंत्री जी कांग्रेस के खूंटे बाँध चुके हैं.
6.) पार्टी से विशवासघात करने वाले मंत्री श्री त्रिवेदी को नाटक "एक दो दिन में इस्तीफा दे दूंगा, चाहता तो मंत्री बना रह सकता हूं, मैं और अधिक बेइज्जत नहीं होना चाहता" करने के बजाए इस्तीफा दे देना चाहिए. देश को वास्तव में एस नाटकबाजों से नफ़रत है.
7.) वित्त मंत्री ने सेवा निवृत्त वरिष्ठ नागरिकों को सहूलियत देने कि बजाए उन पर बोझ ही डाला है जो वास्तव में निंदा योग्य है.
8.) देश के सामने क्रिकेट के अतिरिक्त और भी अनेक गंभीर मुद्दे हैं लेकिन सबको अनदेखा करके e-मीडिया क्रिकेट का रोना रोने में लगा हुआ है. कुछ दिन पहले श्री तेंदुलकर पर तरह-तरह की स्तरहीन टिपण्णी करने वाला यही e-मीडिया आज सचिन के चरण धोने में लगा हुआ है. मीडिया की सोच वास्तव में स्तरहीन है, निंदनीय है, जो हारने पर कीचड़ फेंके, जीतने पर चरण धोना शुरू कर दे.
No comments:
Post a Comment